लोगों की राय

नई पुस्तकें >> प्रेमी का उपहार

प्रेमी का उपहार

रबीन्द्रनाथ टैगोर

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2014
पृष्ठ :159
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9839

Like this Hindi book 0

रवीन्द्रनाथ ठाकुर के गद्य-गीतों के संग्रह ‘लवर्स गिफ्ट’ का सरस हिन्दी भावानुवाद

अब तो केवल एक वेदनामय टीस ही हृदय में रह गई है।

मैं तो वह थकी सी भूमि हूँ जो जीवन से हीन और लुओं से झुलसी हुई है।

मैं तेरे जल की उस बौछार की प्रतीक्षा कर रहा हूँ जो रात्रि में आकाश से उतर कर भूमि की ओर बढ़ेगी। जब वह भूमि पर आ जायेगी तभी मैं साहस एवं शान्ति से प्रेरित होकर उसका स्वागत करूँगा।

मेरी इच्छा है कि तेरी वर्षा के बदले में तुझे अपने गीत और पुष्प दे दूँ।

किन्तु मेरा जीवन गोदाम तो खाली पड़ा है। मेरे पास है ही क्या? इस झुलसी हुई प्यास से प्रेरित होकर केवल एक वेदनामय टीस गहन बन बनकर मेरे हृदय से उठती रहती है।

मुझे आभास है... उस अरुणिम उषा की प्रतीक्षा तू भी अवश्य करेगा... जिसके आने पर समय की गोदी अतुल संपति से भर जायेगी।

* * *

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book