लोगों की राय

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

गड्ढा  : पुं० [सं० गर्त,प्रा० गड्ड] १. वह जमीन जो प्राकृतिक क्रिया या रूप से आस-पास या चारों ओर की जमीन से बहुत कुछ गहरी या नीची हो। जमीन में वह खाली स्थान जिसमें लंबाई, चौड़ाई और गहराई हो। जैसे–मिट्टी धँसने के कारण जमीन में जगह-जगह गंड्डे पड़ गये थे। २. उक्त प्रकार की वह जमीन जो खोदकर आस-पास की जमीन से गहरी और नीची की गई हो। जैसे–पानी जमा करने के लिए गड्ढा खोदना। ३. किसी तल में वह अंश जो आस-पास के तल से कुछ गहरा या नीचा हो। जैसे–गालों में या आँखों पर गड्ढे पड़ना। ४. ऐसी अवस्था या स्थिति जो किसी दृष्टि से विपत्ति लाने, संकट में डालने या हानि करनेवाली हो। जैसे–अभी क्या है। आगे चलकर इस काम में और भी बड़े बड़े गड्ढे मिलेगें। मुहावरा–(किसी के लिए) गड्ढा खोदना=ऐसी स्थिति उत्पन्न करना, जिससे कोई विपत्ति में पड़े या किसी को संकट का सामना करना पड़े। जैसे–जो दूसरों के लिए गड्डा खोदता है वह आप गड्डे में पड़ता है। गड्ढा पाटना या भरना=विपत्ति या संकट की जो स्थिति उत्पन्न हुई हो उसे दूर करके फिर पहलेवाली और ठीक स्थिति लाना। ५. लाक्षणिक रूप में उदर। पेट। जैसे–किसी न किसी तरह सबको अपना गड्ढा भरना ही पड़ता है।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ