लोगों की राय

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

मधु-चंद्र  : पुं० [सं० मधु-चन्द्र] नव-विवाहित वर और वधू का वह समय जो वे सब काम-धन्दों से छुट्टी लेकर और किसी रमणीक स्थान में प्रायः घर के लोगों से अलग रहकर आनन्द-भोग में बिताते हैं (हनीमून)। विशेष—यह शब्द अँग्रेजी के ‘हनीमून’ का तदर्थीय है, जिसका मूल अर्थ था—विवाह के बाद का पहला महीना, परन्तु जो आजकल इसी अर्थ में प्रयुक्त होता है और जो ऊपर ‘मधु-चंद्र’ का बतलाया गया है।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ