लोगों की राय

उपन्यास >> नास्तिक

नास्तिक

गुरुदत्त

प्रकाशक : सरल प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :433
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 7596

Like this Hindi book 5 पाठकों को प्रिय

391 पाठक हैं

खुद को आस्तिक समझने वाले कितने नास्तिक हैं यह इस उपन्यास में बड़े ही रोचक ढंग से दर्शाया गया है...


‘‘ज्ञान भैया!’’ कमला ने कहा, ‘‘मैं अब सोने जा रही हूँ। नहीं तो सुबह नींद नहीं खुलेगी।’’

वह गई तो ज्ञानस्वरूप ने पूछा, ‘‘इतनी देर तक क्या करती रही हो?’’

‘‘आज दादा का इसके नाम पत्र आया है। उसमें उसने अपनी जबान के शब्द ही लिखे थे और उन सबका अर्थ इसे समझाती रही हूँ। मैंने इसे बताया कि कुछ ऐसा करना चाहिए कि जिससे माता-पिता का विरोध कम हो जाए। उसके लिए मैंने उसे कहा कि वह अपना नाम बदल दे। जब उसने मंजूर किया तो मैंने इसका नाम कमला रख दिया है।’’

‘‘मैं समझती हूँ कि नाम बदलने से पिताजी का विरोध नरम पड़ जाएगा।’’

‘‘मुझे अम्मी ने इसकी चिट्ठी के विषय में बताया है, मगर मैंने उसे कहा है कि मैं असली मुसलमान हूँ और मेरे वालिद शरीफ तो धोखा हैं। वे इसलाम खुदा मजहब का अर्थ ही नहीं समझते।’’

‘‘मैंने उनको बताया कि अब्बाजान ने मुझे तुम्हारे साथ क्या सलूक करने के लिए कहा है। यह सुन उनकी आँखें भीग गईं और वह उठकर अपने कमरे में भाग गईं। मुझे कुछ ऐसा समझ आया है कि अम्मी ने अपने कमरे का द्वार भीतर से बन्द कर लिया है।’’

‘‘यह तो चिन्ता की बात है। वह जिन्दगी से निराश हो गई प्रतीत होती हैं।’’

‘‘मेरा ख्याल है कि ऐसा नहीं है। उनको कुछ अपने पिछले जीवन की बात स्मरण आ गई है। इसी कारण वह दुःख अनुभव करती हुईं कमरे में चली गई हैं और मैं समझता हूँ, वह अवश्य रो रही होंगी।’’

‘‘अब यह लड़की कह रही है कि अपना नाम यह अम्मी को बताएगी और पीछे मेरे दादा को लिखेगी।’’

‘‘मैं समझती हूँ, इससे घर में विस्फोट की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।’’

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book