लोगों की राय

उपन्यास >> सुमति

सुमति

गुरुदत्त

प्रकाशक : सरल प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :265
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 7598

Like this Hindi book 1 पाठकों को प्रिय

327 पाठक हैं

बुद्धि ऐसा यंत्र है जो मनुष्य को उन समस्याओं को सुलझाने के लिए मिला है, जिनमें प्रमाण और अनुभव नहीं होता।


‘‘नहीं, गाली तो आपको दी ही नहीं जा सकती। मैंने समझा था–

‘‘इट इज़ द माँर्निग्ङ ब़ीज़
इट कम्स टु कूल दी माइण्ड
एण्ड रिफ्रेश द वोर्न-आउट सेंसिज़
लाइक ए हैपी साउंड स्लीप।’’


‘‘बहुत सुन्दर! तुमने तो बिल्कुल ठीक वर्णन किया है सुमति का।’’

सुदर्शन बोल उठा।

‘‘मैं नलिनी बहन की आभारी हूं।’’ सुमति से कहा, ‘‘इनके इस आशीर्वाद के लिए मुझे इनको भेंट देनी चाहिए। क्यों जी! आप क्या कहते हैं?’’ इतना कह वह अपने पति का मुख देखने लगी। ‘‘तुमने निष्ठा और उषा को जो दिया है तो नलिनी क्यों उस भेंट से वंचित रह जाए?’’

सुमति उठी और नलिनी के समीप आकर बैठ गई। उसने अपने गले से सोने की चैन निकाली और नलिनी के गले में डाल दी, तत्पश्चात् उसको कसकर अपने अंग से लगा लिया।

बैरा चाय ले आया और तिपाई सामने रख उस पर लगाने लगा। सुमति चाय बनाने लगी। चाय पीते हुए नलिनी ने कहा, ‘‘निष्ठा बहन! हमारे आने से तुम्हारे सितार-वादन के अभ्यास का समय जा रहा है। यदि तुम उसे यहीं लाकर बजा लो तो एक पंथ दो काज हो जाएँगे।’’

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book