लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> अमृत द्वार

अमृत द्वार

ओशो

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :266
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9546

Like this Hindi book 10 पाठकों को प्रिय

353 पाठक हैं

ओशो की प्रेरणात्मक कहानियाँ

और तभी एक अप्सरा नाचती हुई आती है। वह हाथ में एक जीवन के रस की प्याली लिए हुए है। जीवन रस की प्याली भरे हुए है। और वह आकर कहती है, जीवन रस लेंगे? जीवन रस पीएंगे? बुद्ध ने तो बिलकुल पीठ फेर ली और आँख बंद कर ली और कहा, जीवन का नाम न लेना। जीवन तो दुःख है, जीवन तो पीड़ा है। जीवन तो असार है, नाम न लें यहाँ जीवन का। यह जीवन ही बंधन है। हटो यहाँ से दूर। कहा कि मुझे बाहर ले चलो, मैं यहाँ नहीं बैठना चाहता हूँ। जहाँ जीवन की चर्चा होती है, वहाँ भी नहीं रुकना चाहता हूँ। मुझे नहीं पीना है। मैंने बहुत देख लिया है, जीवन बहुत कड़वा है। कन्फ्यूशियस आधी आँखों से देख भी रहा है, आधी आँखें बद भी किए है। उसने कहा, एक बूँद तो कम से कम लेकर देख लूं। क्योंकि बिना पीए कह देना कि कड़वा है, अति है, एक्सट्रीम है। पूरा पी लेना दूसरा अति है। एक बूँद ले लेना गोल्डन मीन है। बीच का मार्ग है, मध्य मार्ग है। एक घूँट तो कम से कम लेकर देख लूँ। उसने एक घूँट उस जीवन रस की प्याली से पिया और कहा कि नहीं-नहीं कोई सार नहीं है। न तो आनंद पूर्ण है, न अपूर्ण है। उसने कहा, न आनंदपूर्ण है, न दुःखपूर्ण है। कोई सार नहीं है, कोई असार भी नहीं है। पियो तो ठीक न पियो तो ठीक। सब बराबर है। फिर उसने अपनी आधी आँखें बंद कर लीं, आधी खोल लीं और बैठ गया।

लाओत्से ने पूरी प्याली हाथ में ले ली। वैसे मुग्ध भाव से पूरे हाथ में ले लिया। उसने इतनी कृतज्ञता और ग्रेटीट्यूड से प्याली हाथ में ले ली। उसने न कुछ कहा, न कुछ बोला, न कोई वक्तव्य दिया। वह तो पूरी प्याली को पी गया। पूरी प्याली रख दी उसने नीचे और उठकर नाचने लगा। कन्फ्यूशियस उससे पूछने लगा कि क्या हुआ? बता। उसने कहा, जो हुआ, बताया नहीं जा सकता, लेकिन उसे केवल वे ही जानते हैं पूरे जीवन को पी लेते हैं। उसे केवल वे ही जानते हैं जो पूरे जीवन के साथ एकरस हो जाते हैं। उसे केवल वे ही जानते हैं जो पूरे जीवन में तल्लीन हो जाते हैं, पूरे जीवन में डूब जाते हैं। उसे वे नहीं जानते जो किनारे पर बैठे रहते हैं। जो जीवन की धारा में पूरी डुबकी ले लेते हैं वे ही जानते हैं। वह नाचने लगा। वह भाव-विभोर।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book