लोगों की राय

उपन्यास >> अवतरण

अवतरण

गुरुदत्त

प्रकाशक : सरल प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :590
मुखपृष्ठ : Ebook
पुस्तक क्रमांक : 9552

Like this Hindi book 4 पाठकों को प्रिय

137 पाठक हैं

हिन्दुओं में यह किंवदंति है कि यदि महाभारत की कथा की जायें तो कथा समाप्त होने से पूर्व ही सुनने वालों में लाठी चल जाती है।

द्वितीय परिच्छेद

1

बम्बई जाते समय मैं घर पर कह गया था कि चार दिन तक लौट आऊँगा, परन्तु मुझको लौटने में दस दिन लग गये। मैं आया तो श्रीमतीजी रुष्ट हो रही थीं। एक तो व्यवसाय में हानि हुई थी। दूसरे जाने के समय मेरा स्वास्थ्य कुछ ठीक नहीं था और बम्बई में मैंने कोई पत्र नहीं लिखा था। वास्तव में, नित्य चल सकने की आशा में पत्र लिखना अनावश्यक समझ, लिख नहीं सका था। पत्नी के रुष्ट होने का कारण यह भी था कि उसके छोटे भाई नरेन्द्र के विवाह की तिथि निश्चत हो गई थी। और वह अपने ‘मायके’, जो अमृतसर में था, शीघ्रातिशीघ्र जाना चाहती थी।

मैंने पूछा, ‘‘कब है विवाह?’’

‘‘पाँच मार्च को।’’

‘‘पाँच मार्च को? झट मंगनी पट ब्याह?’’

‘‘बात यह है कि बातचीत चलते हुए तो कई मास हो गये थे। बीस फरवरी को उन्होंने अन्तिम निर्णय किया। इक्कीस को पिताजी का तार आया था। उन्होंने मुझको तुरन्त बुला भेजा है। यदि आप यहाँ होते तो मैं चली गई होती। माताजी के अभाव में मुझको ही तो सब प्रबन्ध करना है।’’

‘‘तो ठीक है। कल दोपहर एक बजे की गाड़ी से चली जाना। रात को नौ बजे तक पहुँच जाओगी।’’

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book