लोगों की राय

उपन्यास >> अवतरण

अवतरण

गुरुदत्त

प्रकाशक : सरल प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :590
मुखपृष्ठ : Ebook
पुस्तक क्रमांक : 9552

Like this Hindi book 4 पाठकों को प्रिय

137 पाठक हैं

हिन्दुओं में यह किंवदंति है कि यदि महाभारत की कथा की जायें तो कथा समाप्त होने से पूर्व ही सुनने वालों में लाठी चल जाती है।


‘‘वाह! तब तो बहुत-बहुत बधाई हो। वर के पिता को कुछ मिलेगा भी क्या?’’

‘‘मैंने पूछा नहीं। तुमको भी चलने का निमन्त्रण है। अब तो तुम सास की पदवी पा जाओगी।’’

‘‘परन्तु नरेन्द्र की पत्नी सन्तोष मुझको अपनी एक सहेली के विवाह पर, अपने साथ ले चलने के लिए कह रही है।’’

‘‘तो यह बात है।’’

‘‘हाँ, इसीलिए तो नरेन्द्र कल नहीं जा रहा।’’

इसके पश्चात् बिना किसी काम के भी मैं बहुत व्यस्त व्यक्ति हो गया। छह तारीख को प्रातः स्टेशन पर गया। उसी मध्याह्न को मुझे माणिकलाल के निवास-स्थान पर जाना पड़ा। भोजन भी वहीं किया और सायंकाल छह बजे बारात में सम्मिलित होने की तैयारी होने लगी।

माणिकलाल मुझको अपने कमरे में ले गया और रेशमी कुरता, धोती, पगड़ी नया जूता आदि दिखाकर कहने लगा, ‘‘ये आपके लिए है, पहन लीजिए।’’

इन कपड़ों के साथ ही उसके अपने कपड़े रखे थे। रेशमी पायजामा, कुरता और उस पर किमखान की अचकन, बनारसी पगड़ी और पेशावरी तिल्लई जूता था। मैं इन कपड़ों को देख चकाचौंध रह गया। फिर हँसते हुए कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि आपका मस्तिष्क तो मुगलों के राज्य में विचर रहा है।’’

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book