लोगों की राय

उपन्यास >> अवतरण

अवतरण

गुरुदत्त

प्रकाशक : सरल प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :590
मुखपृष्ठ : Ebook
पुस्तक क्रमांक : 9552

Like this Hindi book 4 पाठकों को प्रिय

137 पाठक हैं

हिन्दुओं में यह किंवदंति है कि यदि महाभारत की कथा की जायें तो कथा समाप्त होने से पूर्व ही सुनने वालों में लाठी चल जाती है।

13

‘‘देखिये वैद्यजी! मैं उस समय भी यह समझता था कि देवता लोग विनाश को प्राप्त होंगे। सो आज मैं तब की बातें स्मरण कर अपनी सूझ-भूझ पर सन्तोष अनुभव करता हूँ। आज उन देवताओं का नाम लेने वाला भी कोई नहीं रहा। पूर्ण जाति-की-जाति का कहीं चिह्न तक नहीं है।’’

‘‘जानते हैं कि मैंने यह धारणा, कि देवताओं का विनाश समीप है, किस कारण से बनाई थी? पूर्ण जाति में इनिशियेटिव अर्थात् प्रेरणात्मक प्रवृत्ति का लोप हो गया था तथा सन्तति-निरोध का प्रयोग करने से जीने की इच्छा ही मिट गई थी। जीवन में सब आवश्यकताएँ उपलब्ध हो जाने से कोई उद्देश्य ही नहीं रहा था। जीवनोन्नति की इच्छा ही नहीं थी और आत्मा के अस्तित्व को भूल जाने से आत्मोन्नति भी रुक गई थी।’’

‘‘जब वे देवलोक में गया था, वहाँ वेदाध्ययन भी नहीं होता था। यज्ञ की प्रथा नहीं रही थी। जीवन-स्वार्थमय होने से विषयों में लीन हो गया था।’’
‘‘मुझे इन्द्र-भवन में ठहरे अभी एक दिन भी व्यतीत नहीं हुआ था कि एक अति सुन्दर युवती एक विशेष प्रकार के पत्रक, कई प्रकार की तूलिकाएँ और रंग लिये हुए मेरे आगार में आई। मैंने प्रश्न-भरी दृष्टि से उसकी ओर देखा तो वह पूछने लगी, ‘आपका नाम संजय है क्या?’’

‘‘हाँ देवि! क्या कार्य है आपको मुझसे?’’

‘‘श्रीमान् ने मुझको आपके पास भेजा है। ये वस्तुएँ चित्रकारी के लिए हैं। उनका आदेश है कि आप अपनी तूलिका से सर्वप्रथम मुझे चित्रित करें।’’

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book