लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> जलती चट्टान

जलती चट्टान

गुलशन नन्दा

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :251
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9579

Like this Hindi book 1 पाठकों को प्रिय

253 पाठक हैं

हिन्दी फिल्मों के लिए लिखने वाले लोकप्रिय लेखक की एक और रचना

आश्रम आदि देखने के बाद जब दोनों महात्मा के दर्शन के लिए चले तो महात्मा के चेलों ने उन्हें रोक दिया। महात्मा उस समय पूजा कर रहे थे। उस समय उन्हें कोई नहीं मिल सकता था।

दोनों अपना-सा मुँह लिए आश्रम से बाहर आ गए, सामने चौड़ी-चौड़ी चट्टानों की कतार देख वहाँ चलने का निश्चय किया। सफेद चट्टान ऐसी लग रही थीं जैसे संगमरमर का फर्श। पार्वती उछलती हुई वहाँ जा पहुँची और चप्पल उतार कर उन पर चलने लगी, ठण्डे पत्थरों पर चलते हुए वह एक अलौकिक आनंद अनुभव कर रही थी।

सामने खड़े राजन से बोली-

‘आओ देखो कैसा आनंद आ रहा है।’

‘तुम आनंद लो और मैं खाना खाता हूँ। मुझे तो भूख लगी है।’

‘तो क्या हम पत्थर खाएँगे।’

‘और नहीं तो आलू के परांठे?’

‘पार्वती यह सुनते ही राजन की ओर आई और डिब्बे से निकाले हुए परांठे उसके हाथ से छीन लिए। हाँ, आलू के परांठे....!’ और इतना कह राजन के पास जा बैठी।

दोनों मिलकर खाने लगे। भूख तो पहले ही दोनों को खूब लगी थी – फिर पार्वती के हाथ के परांठे... राजन उन पर टूट पड़ा। जब वह प्रशंसा करता तो पार्वती मन ही मन मुस्कुराती और उसके चेहरे की ओर मंत्रमुग्ध होकर देखने लगती। जब डिब्बा खाली हो गया तो राजन ने ऊपर देखा तो देखता रह गया।

पार्वती अभी पहला ही कौर लिए उसकी ओर देख रही थी।

राजन बोला - ‘तुम तो....!’

‘तुमने खा लिया तो समझो मैं भी खा चुकी।’

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book