लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> जलती चट्टान

जलती चट्टान

गुलशन नन्दा

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :251
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9579

Like this Hindi book 1 पाठकों को प्रिय

253 पाठक हैं

हिन्दी फिल्मों के लिए लिखने वाले लोकप्रिय लेखक की एक और रचना

और इसी प्रकार कुछ देर तक दोनों में इधर-उधर की बातें होती रहीं। ठाकुर बाबा ने पहले साँझ की चाय और दो अतिथियों की बहुत प्रशंसा की। उत्तर में माधो ने दो-चार शब्द हरीश की ओर से बाबा के कानों में डाल दिए।

बाबा ने जब चाय मँगाने को कहा तो वह उठकर बोला -

‘कष्ट न करें, बस आज्ञा...।’

‘ऐसी क्या जल्दी है?’

‘काम से सीधा इसी ओर चला आया था। जाड़ा अधिक हो रहा है। घर पर जलाने के लिए कोयला भा रास्ते से लेना है।’

‘परंतु चाय।’

‘यह तो अपना ही घर है, फिर कभी सही....’ नमस्कार करता हुआ माधो बरामदे से निकल गया। ड्योढ़ी तक छोड़ने के लिए बाबा भी साथ आए। माधो ने एक-दो बार मकान में दृष्टि घुमाई और बोला -

‘पार्वती कहाँ है?’

‘जरा मंदिर तक गई है।’

‘इस जाड़े में?’

‘साँझ की पूजा के लिए कैसी भी मजबूरी क्यों न हो, वह अपने देवता पर फूल चढ़ाने अवश्य जाती है।’

‘लगन हो तो ऐसी परंतु ठाकुर बाबा कहीं उसकी ‘लगन’ निश्चित भी है।’

‘पार्वती की लगन!’ बाबा ने आश्चर्यचकित हो पूछा, जैसे माधो ने कोई अनोखा प्रश्न कर दिया हो और फिर बोले - ‘माधो यह तुम क्या कह रहे हो? अभी तो उसकी उम्र ही कितनी है?’

‘वह कितनी ही बड़ी क्यों न हो जाए आपकी आँखों में तो बच्ची ही रहेगी। परंतु अब उसके हाथ पीले कर दो,

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book