लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> मेरे गीत समर्पित उसको

मेरे गीत समर्पित उसको

कमलेश द्विवेदी

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :295
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9589

Like this Hindi book 7 पाठकों को प्रिय

386 पाठक हैं

कानपुर का गीत विधा से चोली-दामन का रिश्ता है। यहाँ का कवि चाहे किसी रस में लिखे

49. काबिज़ याद तुम्हारी है

 

लाख भुलाना चाहूँ तुमको पर मेरी लाचारी है।
मेरे दिल की हर धड़कन पर काबिज़ याद तुम्हारी है।।

जाने कैसे लोग किसी के
बिना जिया करते हैं।
जाने कैसे लोग किसी को
भुला दिया करते हैं।
तुम्हें भुलाकर जीना मेरी ख़ातिर तो दुश्वारी है।
मेरे दिल की हर धड़कन पर काबिज़ याद तुम्हारी है।।

तुम्हें भुलाने का प्रयास तो
कितनी बार किया है।
लेकिन मैंने हर प्रयास, अब
तक बेकार किया है।
बार-बार अपने ही दिल से खाई मात करारी है।
मेरे दिल की हर धड़कन पर काबिज़ याद तुम्हारी है।।

माना समय गुज़र जायेगा
आहिस्ता-आहिस्ता।
पर क्या कभी हो ख़त्म सकता
दिल-धड़कन का रिश्ता।
जब तक यह रिश्ता है कायम अपनी रिश्तेदारी है।
मेरे दिल की हर धड़कन पर काबिज़ याद तुम्हारी है।।

 

¤ ¤

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

लोगों की राय

No reviews for this book