लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> हौसला

हौसला

मधुकांत

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :134
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9698

Like this Hindi book 9 पाठकों को प्रिय

198 पाठक हैं

नि:शक्त जीवन पर 51 लघुकथाएं

नकली नोट


कॉलेज के छात्रों को शरारत सूझी। उन्होंने अपनी कॉपी से दस रुपये के आकार का कागज फाड़ा और सूरदास की ओर बढा दिया- बाबा दस रुपये की मूंगफली दे दो....।

सूरदास ने कागज के नोट को उंगलियों से पहचानने का प्रयत्न किया... मुस्कराया.... और दो पैकेट मूंगफली के दे दिए।

सीट खाली पड़ी थी इसलिए सूरदास वहीं बैठ गया। राजू और उसके साथी चुपचाप मूंगफली खाने लगे।

सामने बैठा यात्री सब देख रहा था। जब उससे न रहा गया तो पूछा - बच्चों मूंगफली का स्वाद कैसा है? बच्चों ने नजरें झुका लीं।

एक बालक फुसफुसाया-जैसा चोरी के गुड़ का होता है।

फिर यात्री ने सूरदास से कुछ पूछना चाहा- सूरदास तुमको मालूम है मुझे सब मालूम है- सूरदास ने हंसते हुए कहा- बचपन में मेरा पोता भी ऐसी ही शरारत करता था........।

विद्यार्थियों की आँखें अधिक झुक गयीं।

 

० ० ०

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book