लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> कामायनी

कामायनी

जयशंकर प्रसाद

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :177
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9700

Like this Hindi book 9 पाठकों को प्रिय

92 पाठक हैं

जयशंकर प्रसाद की सर्वश्रेष्ठ रचना


यह संकेत कर रही सत्ता किसकी सरल विकासमयी,
जीवन की लालसा आज क्यों इतनी प्रखर विलासमयी?

तो फिर क्या मैं जिऊं और भी-जीकर क्या करना होगा?
देव! बता दो, अमर-वेदना लेकर कब मरना होगा?''

एक यवनिका, हटी, पवन से प्रेरित मायापट जैसी,
और आवरण-मुक्त प्रकृति थी हरी-भरी फिर भी वैसी।

स्वर्ण शालियों की कलमें थीं दूर दूर तक फैल रहीं,
शरद-इन्दिरा के मंदिर की मानो कोई गैल रही।

विश्व-कल्पना-सा ऊंचा वह सुख-शीतल-संतोष-निदान,
और डूबती-सी अचला का अवलंबन, मणि-रत्न-निधान।

अचल हिमालय का शोभनतम लता-कलित शुचि सानु-शरीर,
निद्रा में सुख-स्वप्न देखता जैसे पुलकित हुआ अधीर।

उमड़ रही जिसके चरणों में नीरवता की विमल विभूति,
शीतल झरनों की धाराएं बिखरातीं जीवन-अनुभूति!

उस असीम नीले अंचल में देख किसी को मृदु मुसकान,
मानो हंसी हिमालय की है फूट चली करती कल गान।

शिला-संधियों में टकराकर पवन भर रहा था गुंजार,
उस दुभेंद्य अचल दृढ़ता का करता चारण-सदृश प्रचार।

संध्या-घनमाला की सुंदर ओढ़े रंग-बिरंगी छींट,
गगन-चुंबिनी शैल-श्रेणियां पहने हुए तुषार-किरीट।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book