लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> पिया की गली

पिया की गली

कृष्ण गोपाल आबिद

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :171
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9711

Like this Hindi book 1 पाठकों को प्रिय

12 पाठक हैं

भारतीय समाज के परिवार के विभिन्न संस्कारों एवं जीवन में होने वाली घटनाओं का मार्मिक चित्रण


कितनी ही बार सभी आ-आ कर उसे गले से लिपटा लेते हैं औऱ आँखें बन्द करके अपने हृदय के भय को दबा-दबा कर उसे आशीर्वाद देते हैं और तब अकस्मात रो उठते हैं और आँचल से मुँह दबा कर चले जाते हैं।

हाय ! आखिर यह सब हो क्या रहा है कि कोई उससे आँख तक नहीं मिला रहा है?

आखिर उसे भी तो कोई बताये कि यब सब हो क्या रहा है?

कल तक तो ऐसी कोई बात न थी। सभी कहते थे कि सुधा कितनी भाग्यशाली है कि इतने बडे़ घराने में उसकी शादी हो रही है।

सभी उसके नसीब पर ईर्ष्या करते थे।

पिछले एक साल से उसे बार-बार यही बताया जा रहा था कि वह घराना, जहां उसे जाना है, बहुत बडा़ है। वे लोग बहुत धनी हैं। उनके बडे़ नाम हैं। बडी़ मर्यादा है औऱ उसके होने वाले पति बहुत सुन्दर हैं।

सुधा उस घर में राज्य करेगी।

फिर यह एकाएक क्या हो गया है कि सभी एक साथ डरे हुए हैं?

सभी सहमे हुए हैं और आज उसकी बिदाई के समय कोई भी उसके पास तक नहीं आ रहा है।

दीदी-दीदी तुम कहां हो ? तुम कहां हो, दीदी ?

मैं कितनी ही बार तुम्हें बुलवा चुकी हूं, दीदी ?

अकेले अपने आपको इस तरह दुख न दो। तुम्हीं दुख करोगी तो मेरा क्या होगा?

जीवन में मेरा सारा सहारा, सारी शक्ति तो तुम्हीं हो।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book