लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> पिया की गली

पिया की गली

कृष्ण गोपाल आबिद

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :171
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9711

Like this Hindi book 1 पाठकों को प्रिय

12 पाठक हैं

भारतीय समाज के परिवार के विभिन्न संस्कारों एवं जीवन में होने वाली घटनाओं का मार्मिक चित्रण


परन्तु एक बात है, यूँ लगता है इस दुनियाँ में छल कपट बहुत है। और इश दुनियाँ में मेरा जैसी मूर्ख लड़कियों के लिए कोई स्थान नहीं है।

फिर भी कम से कम तुम इस बात का यकीन जानो कि मैं तुम्हारी इज्जत, तुम्हारी मर्यादा के लिए अपनी जान तक देने वाली लड़कियों में से हूं। औऱ बस...

सुधा


0

स्वामी,

तुमने तो इतनी सारी बातें एक साथ ही पूंछ ली, किस-किस का जवाब दूँ?

समय भी बहुत कम मिलता है। सारा दिन घर पर काम करना पड़ता है। रात ही को इस मन्दिर में आ पाती हूँ (हां, यह कमरा ही तो मेरा मन्दिर है, यहाँ तुम्हारी तस्वीरें हैं औऱ यादें हैं और जहाँ तुमने मेरी जैसी अनाथ लड़की को स्वीकार किया था।)

परन्तु इस मन्दिर में भी तो अब शान्ति नहीं मिलती।

देवता है नहीं। नहीं मधुर घंटियों की आवाज है नहीं। राधा की पाजेब अब यहां गूँजती नहीं। कृष्ण की बाँसुरी की लय के लिए दीवारें तरस गई हैं। न कोई गीत है न धड़कन। न स्वप्न के बोल हैं, न कल्पनाओं के रंग महल।....

बस विशाल दीवारें हैं।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book