लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> पिया की गली

पिया की गली

कृष्ण गोपाल आबिद

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :171
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9711

Like this Hindi book 1 पाठकों को प्रिय

12 पाठक हैं

भारतीय समाज के परिवार के विभिन्न संस्कारों एवं जीवन में होने वाली घटनाओं का मार्मिक चित्रण


प्राणनाथ,

पत्र का उत्तर जल्दी न दे सकी।

इसका कारण बताऊंगी नहीं। केवल इतना जान लो कि ठीक हूँ।

तुमने यह क्या लिख दिया कि कोई दुःख है? नहीं-नहीं मैने तो कभी कुछ नहीं कहा। मैंने तो ऐसा कुछ नहीं लिखा कि तुम्हें इस तरह शर्मिन्दा होना पडे़। यह शर्मिन्दगी जताकर तुमने मेरी आत्मा पर मनों बोझ डाल दिया है।

मेरे देवता, मुझे तो मान है कि तुम्हारी पत्नी हूँ। सच कहती हूँ, इन जेठानियों की तरह मैं झूठे मान पर नहीं इतराती फिरती। मुझे तो आन्तरिक गर्व है कि तुम मेरे सरताज हो। फिर भला इस बात में शर्मिन्दगी कैसी?

तुम मुझे ब्याह कर लाये तो यह तुम्हारे पिता जी का आदेश था। तुमने तो कहा था कि अभी एक-आध साल के बाद जब तुम आत्म-निर्भर हो जाओगे तभी ब्याह करोगे, यह सब मैं जानती हूँ। यह भी जानती हूँ कि तुम इससे भी बडे़-बडे़ अन्याय खामोशी से सहन कर लेते हो।

सिर्फ इसीलिए तो तुम इतने अच्छे लगते हो और मैं यह सारे दुःख सिर्फ इसीलिए ही चुपचाप सहन कर पाने का साहस कर लेती हूँ।

परन्तु तुम मेरे लिए इतना दुख न करो। अब हम दोनों साथ ही हैं। सदा-सदा के साथी हैं। काश ! मेरे बस में होता तो तुम्हारी राहों के सारे कांटे मैं अपनी पलकों से चुन लेती।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book