लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> पिया की गली

पिया की गली

कृष्ण गोपाल आबिद

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :171
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9711

Like this Hindi book 1 पाठकों को प्रिय

12 पाठक हैं

भारतीय समाज के परिवार के विभिन्न संस्कारों एवं जीवन में होने वाली घटनाओं का मार्मिक चित्रण


तब कभी-कभी कोई एक आध आंसू भी निकल आता है। सब कह उठते हैं "टसुये बहा रही है।"

तुम्हें भी शायद लिखते हों।

परन्तु मेरे प्राणाधार, सच इस एक बात के सिवाय मुझे कोई औऱ दुख नहीं हैं।

हां, एक अफसोस जरूर है कि इनमें से किसी ने भी कभी मेरे मन मे अन्दर झांकने की कोशिश क्यों नहीं की? मेरे हृदय तो इन सब के लिए सेवा भाव से भरा पड़ा है। प्यार से उमड़ जाता है।

और ये मुझसे घृणा करते हैं? मुझे हीनता से देखते हैं?

काश यह मुझे समझ पाते।

सुधा


0

स्वामीनाथ,

तुम बहुत दुःखी हो? क्या मेरे खतों के कारण? सचमुच मैं बहुत स्वार्थी हूँ। इतना अन्याय सहती हूँ और किसी पर अपना मन स्पष्ट नहीं कर सकती तो तुम्हें खत लिखने बैठ जाती हूँ।

तुम्हें याद कर लेने से बोझ हल्का हो जाता है न।

यूँ तो अब तुम्हें याद करने के लिए भी समय नहीं निकाल पाती हूँ। गई रात तक घर के सारे काम मुझे ही करने होते हैं। सुबह भोर के तड़के से लेकर आधी रात तक। जाने आप ही आप यह कैसे हो गया है कि घर का सारा कारोबार मेरे ही हाथों में आ गया हैं। सुबह की पूजा से लेकर रसोई, सारा काम, सभी की देख-रेख सारे घर की सफाई, सारा इन्तजा़म मुझे ही तो करना होता है।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book