लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> संभाल कर रखना

संभाल कर रखना

राजेन्द्र तिवारी

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :123
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9720

Like this Hindi book 4 पाठकों को प्रिय

258 पाठक हैं

मन को छूने वाली ग़ज़लों का संग्रह



32

है सबके हाथ में पत्थर, संभाल कर रखना


है सबके हाथ में पत्थर, संभाल कर रखना।
उठा रहे हो, मगर सर संभाल कर रखना।।

न जाने कौन सी तहज़ीब के तहत हमको,
सिखा रहे हैं वो ख़ंजर संभाल कर रखना।

लकीरें काम न आयेंगी तेरे माथे की,
हथेलियों में मुक़द्दर संभाल कर रखना।

ख़ुशी हो, ग़म हो, न छलकेंगे आँख से आँसू,
मैं जानता हूँ समन्दर संभाल कर रखना।

तुम्हारे सजने संवरने के काम आयेंगे,
मेरे ख़याल के ज़ेवर संभाल कर रखना।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

लोगों की राय

Abhilash Trivedi

लाजवाब कविताएँ!