लोगों की राय

कहानी संग्रह >> प्रेमचन्द की कहानियाँ 21

प्रेमचन्द की कहानियाँ 21

प्रेमचंद

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2017
पृष्ठ :157
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9782

Like this Hindi book 2 पाठकों को प्रिय

139 पाठक हैं

प्रेमचन्द की सदाबहार कहानियाँ का इक्कीसवाँ भाग


केशव- तेरे सर में। देखती नहीं है अण्डों से उजला-उजला पानी निकल आया है। वही दो-चार दिन में बच्चे बन जाते।

मां ने सोटी हाथ में लिए हुए पूछा- तुम दोनो वहां धूप में क्या कर रहें हो?

श्यामा ने कहा- अम्मां जी, चिड़िया के अण्डे टूटे पड़े हैं।

मां ने आकर टूटे हुए अण्डों को देखा और गुस्से से बोलीं- तुम लोगों ने अण्डों को छुआ होगा?

अब तो श्यामा को भइया पर ज़रा भी तरस न आया। उसी ने शायद अण्डों को इस तरह रख दिया कि वह नीचे गिर पड़े। इसकी उसे सजा मिलनी चाहिए बोली- इन्होंने अण्डों को छेड़ा था अम्मां जी।

मां ने केशव से पूछा- क्यों रे?

केशव भीगी बिल्ली बना खड़ा रहा।

मां- तू वहां पहुँचा कैसे?

श्यामा- चौके पर स्टूल रखकर चढ़े अम्मांजी।

केशव- तू स्टूल थामे नहीं खड़ी थी?

श्यामा- तुम्हीं ने तो कहा था !

मां- तू इतना बड़ा हुआ, तुझे अभी इतना भी नहीं मालूम कि छूने से चिड़ियों के अण्डे गन्दे हो जाते हैं। चिड़िया फिर इन्हें नहीं सेती।

श्यामा ने डरते-डरते पूछा- तो क्या चिड़िया ने अण्डे गिरा दिए हैं, अम्मां जी?

मां- और क्या करती। केशव के सिर इसका पाप पड़ेगा। हाय, हाय, जानें ले लीं दुष्ट नें!

केशव रोनी सूरत बनाकर बोला- मैंने तो सिर्फ अण्डों को गद्दी पर रख दिया था, अम्मा जी !

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book