ई-पुस्तकें >> मुल्ला नसीरुद्दीन के चुटकुले मुल्ला नसीरुद्दीन के चुटकुलेविवेक सिंह
|
0 |
मुल्ला नसीरूद्दीन न केवल हँसोड़ था, बल्कि वह अच्छा हकीम भी था और सामान्य लोगों के सुख-दुःख में सदा भागीदार भी बनता था, इसलिए वह अत्यन्त लोकप्रिय था।
2
'हकीम साहब, मेरी पत्नी की याददाश्त बडी खराब है। आपका भारी नाम सुनकर आपके पास आया हूँ।' मुल्ला के पास आकर एक आदमी ने कहा।
'बहुत जरूरी बातें भी याद नहीं रख पाती हैं।' मुल्ला ने प्रश्न किया।
'अजी, मामूली से मामूली बात भी वर्षों तक नहीं भूल पाती है।'
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book