लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> ऑथेलो (नाटक)

ऑथेलो (नाटक)

रांगेय राघव

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2015
पृष्ठ :184
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 10117

Like this Hindi book 0

Othello का हिन्दी रूपान्तर

इआगो : इसमें विचित्र क्या है? तुम या कोई भी एक न एक बार पी ही जाता है। अब मैं तुम्हें इस मामले में बढ़ने की तरकीब बताता हूँ। इस समय हमारे जनरल की पत्नी ही स्वामिनी है, क्योंकि उसने उसका हृदय अपने सद्गुणों तथा सौन्दर्य से पूरी तरह जीत लिया है। तुम उसी से जाकर प्रार्थना करो कि वह तुम्हें फिर तुम्हारा स्थान दिलाए। वह बड़े अच्छे स्वभाव की करुण और विशाल हृदयवाली स्त्री है। वह तो याचना करने पर माँगे हुए से अधिक न देने तक को नीच कार्य समझेगी! उससे प्रार्थना करो कि वही तुम्हारे और उसके पति के बीच की दरार को भर दे! और मैं इस बात पर अपनी सारी सम्पत्ति दाँव पर लगाकर कहता हूँ कि यह जो दरार पड़ी है, भर जाएगी तो ऐसा पक्का सम्बन्ध होगा कि यह दरार तुम्हें बाद में लाभदायक-सी दिखाई देने लगेगी।

कैसियो : सचमुच! सलाह तो बहुत अच्छी है।

इआगो : कसम से, मेरी ईमानदारी और प्रेम पर शक न करो!

कैसियो : मैं भी इसी राय का कायल हूँ। भोर ही में डैसडेमोना से इस कार्य की प्रार्थना करूँगा। सचमुच इस समय यदि भाग्य ऐसे छोड़ जाएगा तो फिर मैं भला कहाँ का रहूँगा?

इआगो : यही तो! गुडनाइट लेफ्टिनेण्ट! मैं पहरे पर जाता हूँ।

कैसियो : गुडनाइट! मेरे अच्छे इआगो! 

(प्रस्थान)

इआगो : कौन कहेगा कि मैं यह सब करने के कारण नीच हूँ, कुटिल हूँ! क्या मैंने अपनी राय निहायत ईमानदारी और प्रेम से नहीं दी, क्या यही ऑथेलो की कृपा प्राप्त करने का एकमात्र रास्ता नहीं है? दूसरों को मदद देने को तैयार रहने वाली डैसडेमोना को अपने पक्ष में कर लेने के अलावा और कौन-सी आसान तरकीब है? प्रकृति के तत्त्वों के समान ही वह भी अत्यन्त दानशीला है। और जहाँ तक डैसडेमोना की मूर को जीत लेने की बात है, वह भी क्या मुश्किल है? वह चाहे तो उसको अपने पवित्र ईसाई धर्म से ही विमुख कर दे। उसके प्रेम के बन्धन में मूर इतना बँधा हुआ है कि वह चाहे तो उसे बना दे, चाहे तो बिगाड़ दे। कैसियो के भले के लिए यदि मैंने उसे ऐसी राह सुझाई है तो फिर मुझे किस तरह कुटिल और दोषी ठहराया जा सकता है? नरक के देवताओ! जब शैतान मनुष्य को भयानक पाप करने को प्रेरित करता है तब वह सदैव उन्हें बड़ा साधुवेश धरकर आकर्षित करता है। यही तो मैं भी कर रहा हूँ। मेरी योजना यह है कि जब वह अपने पद पर पुन: नियुक्ति की प्रार्थना लेकर डैसडेमोना के पास जाएगा और वह मूर से उसकी ओर से ज़ोर से सिफारिश करेगी, मैं मूर के दिमाग में यह ज़हर भरूँगा कि डैसडेमोना कैसियो को फिर नियुक्त करवाना चाहती है ताकि वह उससे अपनी वासनाओं की तृप्ति करने का अवसर बदस्तूर पा सके। जितना ही वह कैसियो की ओर से बोलेगी, उतना ही ऑथेलो का विश्वास भी उसके पातिव्रत्य पर से उठता जाएगा। इस प्रकार मैं उसके पवित्र नाम पर बट्टा लगा दूँगा और उसकी अच्छाई में से ही मैं ऐसा फन्दा बना दूँगा जिसमें सबके सब अपने-आप फँस जाएँगे।

(रोडरिगो का प्रवेश)

कहो रोडरिगो! क्या हाल है?

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book