लोगों की राय

उपन्यास >> नास्तिक

नास्तिक

गुरुदत्त

प्रकाशक : सरल प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :433
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 7596

Like this Hindi book 5 पाठकों को प्रिय

391 पाठक हैं

खुद को आस्तिक समझने वाले कितने नास्तिक हैं यह इस उपन्यास में बड़े ही रोचक ढंग से दर्शाया गया है...


अब जब नगीना कहने लगी कि कुछ बात है, जिसे वह अपनी अम्मियों तथा अब्बाजान से छुपाकर रखना चाहती है तो प्रज्ञा ध्यान देकर उसकी बात सुनने लगी। उसने इतना वचन दे दिया, ‘‘मैं अपने आप किसी से कुछ नहीं कहूँगी। हाँ, कोई किसी अन्य स्रोत से बात जानकर मुझसे पूछेगा तो सब बता दूँगी।’’

नगीना ने कुछ विचार किया और फिर कह दिया, ‘‘भाभी! ठीक है। यह देखिए।’’ इतना कह उसने अपनी अंगिया के भीतर से एक चिट्ठी निकाल कर दिखा दी। यह उमाशंकर की लिखी चिट्ठी थी। चिट्ठी अंग्रेजी में लिखी थी। प्रज्ञा ने पढ़ी तो पूछ लिया, ‘‘यह कब मिली है?’’

‘‘भाभी! मिली नहीं, मैंने यह माँग कर ली है।’’

‘कैसे और कब?’’

‘‘कल जब आप हमें इकट्ठे छोड़कर अपनी माताजी से बात करने गई थीं, तब उनसे बात हुई थी। उन्होंने यह जबानी कहा तो मैंने कहा कि वह मुझे लिखकर ‘प्रोप्रोज’ करें। यह उन्होंने तुरन्त अपने कमरे में जा लिखी और लिफाफे में बन्द कर मुझे दे दी।’’

‘‘यह रात मैंने पढ़ी थी और उसके जवाब में एक चिट्ठी लिखी है। उसमें मैंने तीन रुकावटों का जिक्र किया है। एक अब्बाजान, दूसरे मेरी अम्मी और तीसरे मेरा नाबालिग होना। इन रुकावटों को दूर करने का तरीका भी बताया है। वह यह कि वह दो साल तक मेरा इन्तजार करें।’’

‘‘और वह चिट्ठी भेज दी है?’’

‘‘नहीं, अभी नहीं। मैं अब कोठी से बाहर जाकर यहाँ डाकखाना ढूँढ़ने वाली हूँ। वहाँ से स्टैम्प्स लगाकर आपके भाईसाहब को भेजना चाहती हूँ।’’

‘‘वह मुझे दे दो, मैं भेज दूँगी।’’

‘‘कैसे भेज देंगी?’’

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book