लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> काँच की चूड़ियाँ

काँच की चूड़ियाँ

गुलशन नन्दा

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :221
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9585

Like this Hindi book 2 पाठकों को प्रिय

241 पाठक हैं

एक सदाबहार रोमांटिक उपन्यास

आधी रात सुनते ही बंसी चुप हो गया और फिर आंखों पर पानी के छींटे मारते हुए बोला-

''नहीं, तब गंगा नहीं जायेगी?''

बंसी का अधिकारपूर्ण आदेश सुनकर दोनों झेंप गईं और एक-दूसरे को टुकुर-टुकुर देखने लगीं। जब बंसी हाथ-मुंह धो-पोंछ चुका तो रूपा उसके निकट आकर बोली-

''हम क्या कर सकती हैं काका। कृष्ण-जन्म ही आधी रात को होगा...''

''तो मंदिर की गहमा-गहमी देखकर लौट आओ...''

''पर... बाल-गोपालों का क्या होगा? वे रूठ जायेंगे।''

''और यहां जो बाल-गोपाल रोयेंगे तो? शरत् और मंजू का खाना कौन बनाएगा? मुझे भी तो भूख लग रही है।''

''तो क्या आज आपका व्रत नहीं है?''

''नहीं, रूपा! व्रत तो बड़े लोग रखते हैं? जिनके यहां ढेरों खाने को होता है। हम गरीबों को तो जब मिले खाना पड़ता है। जाने फिर कब मिले...''

''किन्तु गंगा का तो सवेरे से ही उपवास है काका! जब तक भगवान् का जन्म न हो वह पानी तक न छुएगी।''

''अरे, तो यह बात पहले ही कह दी होती। अच्छा जा...हमारा क्या, हम आज ठेकेदार की मिठाइयों से ही पेट भर लेंगे।''

बंसी की सहमति पर दोनों की आंखों में आशा के दीप जग उठे और वे दोनों मिल-जुलकर शीघ्र ही घर का काम निबटाने में जुट गईं। जब दोनों को एकान्त मिला तो रूपा उसको चुटकी लेते बोली, एक मजे की बात कहूँ...

''क्या?''

''इस बार राधा तू बनेगी।''

''वह तो सदा ही बनती हूँ, इसमें नया क्या है?''

''नई बात यह है कि इस बार कृष्ण मैं न बनूंगी?'

''क्यूं? ''

''सुना है अब हमारी राधा किसी और की मुरली पर मोहित हो रही है..?''

''किसकी?''

''मोहन भैया की...''

''चल हट...शैतान कहीं की...'' गंगा बिगड़ गई। रूपा उसके मुख के बदलते भाव देखकर खिलखिला उठी।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book

A PHP Error was encountered

Severity: Notice

Message: Undefined index: mxx

Filename: partials/footer.php

Line Number: 7

hellothai