लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> संभाल कर रखना

संभाल कर रखना

राजेन्द्र तिवारी

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :123
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9720

Like this Hindi book 4 पाठकों को प्रिय

258 पाठक हैं

मन को छूने वाली ग़ज़लों का संग्रह



28

जैसे ख़ुश्बू गुल में सीने में धड़कता दिल रहा


जैसे ख़ुश्बू गुल में सीने में धड़कता दिल रहा।
वो हमारी ज़िन्दगी में इस तरह शामिल रहा।।

साथ चलते क़ाफ़िले से इसलिये ग़ाफ़िल रहा,
मंजि़लों के बाद भी कोई मेरी मंज़िल रहा।

हो मसीहा चाहे का़तिल बावफा़ या बेवफा़,
वो हर इक सूरत में लेकिन प्यार के का़बिल रहा।

उससे इज़हारे-मुहब्बत कर न पाये लब कभी,
इक ज़रा सा काम था पर उम्रभर मुश्किल रहा।

आप इसको क्या कहेंगे? बेबसी बदकि़स्मती,
डूबने वाले के बिल्कुल सामने साहिल रहा।

इक मुहब्बत दे न पाया दे गया सौ ग़म वही,
वो मेरा महबूब भी क्या ख़ूब दरिया दिल रहा।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

लोगों की राय

Abhilash Trivedi

लाजवाब कविताएँ!