लोगों की राय

नई पुस्तकें >> मूछोंवाली

मूछोंवाली

मधुकांत

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :149
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9835

Like this Hindi book 0

‘मूंछोंवाली’ में वर्तमान से तीन दशक पूर्व तथा दो दशक बाद के 50 वर्ष के कालखण्ड में महिलाओं में होने वाले परिवर्तन को प्रतिबिंबित करती हैं ये लघुकथाएं।

37

दहेज


पहली मर्तबा ऐसा नहीं हो रहा था... अक्सर शादियों में ऐसा ही होता है कि दुल्हा या उसका पिता अपनी कोई डिमाँड रखे, लड़की का पिता झुंझलाए, परेशान हो और अन्त में कहीं न कहीं अपनी पगड़ी गिरवी रख दे।

इस शादी में बेचारा पिता पिसा जा रहा था। कहीं से निकलने का पथ उसे दिखायी न दिया तो वह दुल्हे के पिता के पांव में पगड़ी रखकर गिड़गिड़ाया। ‘शाहजी लाज रख लो, जल्दी ही प्रबंध करवा दूंगा... फेरे पड़ने दो...’

तभी कहीं से कानाफूसी सुनाई दी...।

लड़की शादी से इन्कार कर रही है। अचानक पिता बेचारे दूसरी ओर भागे।

स्वर बदलकर गुस्सा आ गया था-’नीरा... मैं ये क्या सुन रहा हूं...?’

‘हां पिता जी, मुझे ऐसे लालची आदमी से शादी नहीं करनी’ नीरा लज्जा का पर्दा उठाकर सामने आ गई।

‘देख बेटी, तू कोई चिंता न कर... मैं सब कर लूंगा। यदि बारात लौट गई तो मेरी नाक कट जाएगी, बेटी।’ बेचारे ने समझाते स्वर में कहा।

‘ऐसा करने में भी तो आपकी नाक बाकी नहीं रहेगी पिताजी, मैं नहीं चाहती मेरी शादी हो और आप ऋणी हो जाएं और हर बार ब्याज चुकाते समय मुझे कोसें...’

‘बेटी...!’ अचानक पिता गिरकर बेहोश हो गया।

 

0 0

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book