नई पुस्तकें >> प्रेमी का उपहार प्रेमी का उपहाररबीन्द्रनाथ टैगोर
|
0 |
रवीन्द्रनाथ ठाकुर के गद्य-गीतों के संग्रह ‘लवर्स गिफ्ट’ का सरस हिन्दी भावानुवाद
उसके प्रति जो मेरा है – ‘प्रेम’, वही मेरा जीवन भी है
वह बाला तो मेरे हृदय के समीप है और इतनी ही समीप है जितनी कि किसी चरवाहे की कली अपनी भू-माता के।
वह तो इतनी मधुमय है मेरे लिए जितनी कि निंदिया थके पैरों के लिए। उसके लिए जो मेरा प्रेम है, वही प्रेम मेरा जीवन है जो अपनी पूर्णता की ओर बह रहा है–ऐसे ही जैसे एक नदिया पतझड़ की बाढ़ में बहती है–भागती हुई और शान्ति से प्रेरित, त्यागमय होती हुई।
मेरे गीत भी तो प्रेम के ही अनुरूप हैं और ऐसे ही अनुरूप हैं जैसे किसी झरने की झरझर–वह जो गाता है अपनी लहरों और धाराओं समेत गाता है।
* * *
|