लोगों की राय

उपन्यास >> नास्तिक

नास्तिक

गुरुदत्त

प्रकाशक : सरल प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :433
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 7596

Like this Hindi book 5 पाठकों को प्रिय

391 पाठक हैं

खुद को आस्तिक समझने वाले कितने नास्तिक हैं यह इस उपन्यास में बड़े ही रोचक ढंग से दर्शाया गया है...


‘‘तो इतने रुपये तुम्हारी जेब में थे?’’

शिव हँस पड़ा। हँसते हुए बोला, ‘‘जब सब खा चुके और कैण्टीन वाला बिल लाया तो मैंने दादा से कह दिया, ‘दादा! दो हरे रंग के नोट जरा देना।’’

‘‘दादा ने दिए तो मैंने कैण्टीन वाले को दे दिए।

‘‘दादा कालिज से तीन बजे चले गए थे, कह रहे थे साढ़े चार बजे तक घर पहुँच जायेंगे।’’

इस समय रविशंकर भी आ गया। उसने नगीना को प्रज्ञा के साथ बैठे देख पहले तो चिन्ता अनुभव की, पीछे शीघ्र ही अपने को सम्हाल कर कहा, ‘‘तो यह है बम्बई वाली लड़की?’’

‘‘जी!’’

‘‘तो तुम्हारे पिता अभी गए नहीं?’’

‘‘पिताजी! उनको तो कल ही हवाई जहाज पर चढ़ा आई थी।’’

‘‘कैसे चढ़ाया था?’’

नगीना ने उठ, खड़े हो, अपना रूमाल निकाल सिर से ऊँचा कर हिलाते हुए कहा, ‘‘इस प्रकार बाई-बाई कह आई हूँ।’’

सब हँसने लगे। रविशंकर के मन का क्षोभ भी शान्त होने लगा था।

महादेवी ने बताया, ‘‘यह कहती है कि यह दिल्ली में ‘हस्बैण्ड-हंटिंग’ के लिए ठहरी है।’’

‘‘ओह! यह तो बहुत मुश्किल काम है। दिल्ली बहुत बड़ी और आजकल बहुत बिगड़ी हुई है। किसकी हंटिंग कर रही हो?’’

‘‘अब्बाजान किसी को तो इस काम पर तैनात नहीं कर गए। हाँ, भले लोगों का अपना दायरा बढ़ा रही हूँ। आप भी अब उसमें शामिल हो जायें तो बहुत मश्कूर रहूँगी।’’

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book