लोगों की राय

उपन्यास >> सुमति

सुमति

गुरुदत्त

प्रकाशक : सरल प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :265
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 7598

Like this Hindi book 1 पाठकों को प्रिय

327 पाठक हैं

बुद्धि ऐसा यंत्र है जो मनुष्य को उन समस्याओं को सुलझाने के लिए मिला है, जिनमें प्रमाण और अनुभव नहीं होता।


नलिनी अभी भी चुप थी। फिर भी वह प्रसन्न ही प्रतीत होंती थी। इस समय कात्यायिनी आ गई। श्रीपति ने उससे कहा, ‘‘माताजी को बुलाना जरा।’’

नलिनी की माँ आई तो उसने कह दिया, ‘‘माँ! कल सायंकाल पाँच बजे नलिनी का विवाह होगा। विवाह के उपरान्त कुछ मित्रों को मैं दावत दूंगा। परसों कृष्णजी नागपुर लौट जाएँगे और जब नलिनी को स्कूल से छुट्टी मिलेगी, यह भी नागपुर चली जाएगी।’’

इस पर खड़वे ने कह दिया, ‘‘मैं वहाँ इसके लिए नौकरी का प्रबन्ध कर रखूँगा।’’

‘‘यह तुम परस्पर विचार कर लो कि किसको नौकरी करनी है और किसका घर समेटना है। एक को तो घर पर रहना ही होगा।’’

खड़वे मुख देखता रह गया। नलिनी ने साधारण रूप में हँसते हुए कहा, ‘‘मैं तो नौकरी करूँगी।’’

‘‘इसका निर्णय विवाह के पश्चात् कर लेना। मेरे मन में यह आता है कि खड़वे जी नौकरी छोड़ यहाँ दिल्ली आ जाएँ। चन्द्र कहीं उनकी नौकरी का प्रबंध कर देगा। मैं घर का प्रबन्ध करूँगी और तुम दोनों नौकरी करना।’’ यह माँ का सुझाव था।

खड़वे को भी यह योजना पसन्द थी। फिर भी वह अपने मुख से यह नहीं कह सकता था कि उसकी सास उसके घर की देखभाल करे। यह नलिनी के विचार करने की बात थी। अतः वह चुप रहा। श्रीपति ने अपनी माँ से कहा, ‘‘माँ! तुम कात्यायिनी को जो कल चाहिए सब सामान की सूची लिखा रखना। मैं एक बजे तक लौट आऊँगा और आज ही सारा सामान खरीदना होगा। कल तो रविवार है।’’

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book