लोगों की राय

उपन्यास >> प्रारब्ध और पुरुषार्थ

प्रारब्ध और पुरुषार्थ

गुरुदत्त

प्रकाशक : सरल प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :174
मुखपृष्ठ : Ebook
पुस्तक क्रमांक : 7611

Like this Hindi book 8 पाठकों को प्रिय

47 पाठक हैं

प्रथम उपन्यास ‘‘स्वाधीनता के पथ पर’’ से ही ख्याति की सीढ़ियों पर जो चढ़ने लगे कि फिर रुके नहीं।


राधा निराश थी। टूटे खंडहरों की ईंटें पकड़ तकिया बना भूमि पर ही लेट गई। रात हो चुकी थी। यात्री तो सबसे पहले भाग गए थे।

मोहन और भगवती की ससुराल तो समीप गाँव में ही थी। मोहन रात को माता-पिता का समाचार लेने आया।

राधा को किसी के अँधेरे में वहाँ आने का शब्द सुनाई दिया तो वह लपककर उठकर बैठ गई। रामकृष्ण तो गहरी नींद में सो रहा था। राधा ने पूछा, ‘‘कौन?’’

‘‘माँ, मैं मोहन हूँ।’’

‘‘पत्नी कहाँ है?’’

‘‘अपनी माँ के घर में है। उसका बच्चा उसके साथ ही है। भगवती और लक्ष्मी भी गाँव में लक्ष्मी की माँ के घर में हैं। माँ! तुम भी वहाँ चलो।’’

‘‘मैंने तुम लोगों को सराय में ठहरे यात्रियों के साथ भागते देखा था। सिपाहियों ने समझा होगा कि तुम लोग भी यात्री हो।’’

‘‘माँ! यहाँ तो अब कुछ भी नहीं। यहाँ किसलिए पड़ी हो?’’

‘‘अपने पिता से पूछो।’’

‘‘परंतु वह तो गहरी नींद सो रहे हैं। उन्हें जगाऊँ?’’

‘‘मैं जगाती हूँ।’’

राधा ने पति को हिला-डुलाकर कहा, ‘‘ए जी! ए जी! मोहन आया है।’’

रामकृष्ण आँखें मलता हुआ उठा, ‘‘मोहन! तुम कहाँ थे?’’

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book