लोगों की राय

उपन्यास >> प्रारब्ध और पुरुषार्थ

प्रारब्ध और पुरुषार्थ

गुरुदत्त

प्रकाशक : सरल प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :174
मुखपृष्ठ : Ebook
पुस्तक क्रमांक : 7611

Like this Hindi book 8 पाठकों को प्रिय

47 पाठक हैं

प्रथम उपन्यास ‘‘स्वाधीनता के पथ पर’’ से ही ख्याति की सीढ़ियों पर जो चढ़ने लगे कि फिर रुके नहीं।


‘‘लड़का होगा।’’

‘‘और वह हमारी सल्तनत का वारिस होगा?’’

‘‘हाँ, हुज़ूर! मगर उसे खून की नदी पार करनी पड़ेगी।’’

‘‘ओह!’’ जहाँपनाह ने गंभीर हो पूछा, ‘‘इससे बचा नहीं जा सकता क्या?’’

‘‘बचने का एक तरीका है। मगर यह शहज़ादे के करने की ही बात है। इसलिए वह करेगा या नहीं, अभी नहीं बताया जा सकता। बहुत कुछ तालीम और तरबीयत पर मुनहसिर है।’’

अकबर उसका मुख देखता रह गया। कुछ विचार कर बोला, ‘‘अगर हम उसे आपका शागिर्द बना दें तो क्या ठीक रहेगा?’’

‘‘आप बनाएँगे नहीं। वजह यह है कि आप अपने घर में खुदमुखत्यार नहीं है। अभी तो आपकी अम्मी जिंदा हैं, आपकी फूफी हैं और दूसरे रिश्तेदार भी हैं। इनके अलावा आपके फौजी सिपहसालार सबके सब मुतअस्सिब मुसलमान हैं। अगर आप शहजादे को मेरी तालीम में डाल देंगे तो ये सब जाल जो आपने अपने चारों ओर बिछा रखे हैं, आपको आजादी से कुछ भी करने नहीं देंगे।’’

‘‘हम समझते हैं कि आपका खयाल गलत है।’’

‘‘हो सकता है। मगर यकीन से तो तब ही कह सकता हूँ जब बच्चा पैदा होगा और आपसे तथा उसकी माँ से उसे अलहदा कर दिया जाएगा।’’

‘‘लाहौल विलाह! पंडित, तुम हमें नहीं जानते। हमारी मर्जी की मुखालिफत करनेवाले को हम तहतेग करने की तौफीक रखते हैं।’’

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book