लोगों की राय

उपन्यास >> पाणिग्रहण

पाणिग्रहण

गुरुदत्त

प्रकाशक : सरल प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :651
मुखपृष्ठ : Ebook
पुस्तक क्रमांक : 8566

Like this Hindi book 9 पाठकों को प्रिय

410 पाठक हैं

संस्कारों से सनातन धर्मानुयायी और शिक्षा-दीक्षा तथा संगत का प्रभाव


‘‘हम कम-से-कम वाली बात भी शादी के बाद करना चाहती हैं। मुसलमान खातूत होने की वजह से हम किसी गैर के सामने बे-पर्दा नहीं होना चाहतीं।’’

‘‘इस पर भी मैंने तुममें से एक को तो देखा है?’’

‘‘वह इत्तफाकिया हो गया था। उस हालत पर हमारा काबू नहीं था।’’

‘‘आपसे शादी से पेशतर, अगर मैं यह शर्त लगा दूँ कि बिना सूरत-शक्ल देखे मैं शादी नहीं करूँगा तो फिर क्या होगा?’’

‘‘तो शादी नहीं होगी।’’

‘‘उससे भी नहीं, जिसको मैंने देखा है और मंजूर किया है?’’

‘‘नहीं। मगर हजरत! क्या यह कहावत गलत है कि हाँड़ी में से एक दाना देखकर सारी हाँड़ी के पकने का अन्दाज हो सकता है?’’

‘‘बात को ठीक है। मगर मेरी गुजारिश है कि न तो यह कुनबा हाँड़ी है और न ही आप लोग उस हाँड़ी के दाने हैं। सगी बहनें भी एक जैसी नहीं होती, फिर आप तो जुदा-जुदा माँ की बेटियाँ हैं।’’

‘‘देखिये जी! हम सब लड़कियाँ हैं। सब नवाब साहब करामत हुसैन की लड़कियाँ हैं। पढ़ी-लिखी हैं और सब कुरआन की तिलावत कर सकती हैं। इसके भी अलावा जवान हैं, खूबसूरत हैं और पाक-दामन हैं। और क्या चाहिये आपको?’’

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book