लोगों की राय

उपन्यास >> अवतरण

अवतरण

गुरुदत्त

प्रकाशक : सरल प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :590
मुखपृष्ठ : Ebook
पुस्तक क्रमांक : 9552

Like this Hindi book 4 पाठकों को प्रिय

137 पाठक हैं

हिन्दुओं में यह किंवदंति है कि यदि महाभारत की कथा की जायें तो कथा समाप्त होने से पूर्व ही सुनने वालों में लाठी चल जाती है।

8

गृह में पहुँचकर भूमि-तल पर आगार में वह मुझको ले गया। भूमि पर ही एक चटाई बिछाकर उसने मुझको बैठने को कहा और भीतर आवाज दे दी, ‘‘कणिका! ओ कणिका!!’’

‘‘हाँ, बाबा!’’ एक लड़की ने उत्तर दिया।

‘‘बेटा! जल जाओ। घर में अतिथि आये हैं।’’

इतना कह वह अपने घर के साधन-विहीन होने के लिए क्षमा माँगने लगा। उसने कहा, ‘‘श्रीमान् क्षमा करें। हम अति निर्धन हैं और आपकी कुछ अधिक सेवा नहीं कर सकते।’’

‘‘जल तो सर्वश्रेष्ठ वस्तु है। आपको संकोच नहीं करना चाहिए। परन्तु क्या मैं जान सकता हूँ कि इस समृद्ध नगर में आपके गृह सें धनाभाव क्यों हैं?’’

इस प्रश्न से वृद्घ विस्मय में मेरे मुख पर देखने लगा। कुछ विचार-कर उसने कहा, ‘‘तो आप जानते नहीं? वह वस्तु, जिसकी नगर अथवा देश में माँग है वह मेरे पास नहीं है।’’

‘‘किस वस्तु की माँग है जो आपके पास नहीं है?’’

‘‘नृत्य, संगीत, चोरी, ठगी, धोखा, अधर्म, चाटुकारी अथवा मान की बिक्री। इनमें से एक भी तो कर्म मैं कर नहीं सका।’’

इस समय वीरभद्र की सबसे छोटी पोती दूध ले आई। दूध पीकर मैंने उस लड़की को प्यार-सहित धन्यवाद कर दिया।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book