लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> पिया की गली

पिया की गली

कृष्ण गोपाल आबिद

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :171
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9711

Like this Hindi book 1 पाठकों को प्रिय

12 पाठक हैं

भारतीय समाज के परिवार के विभिन्न संस्कारों एवं जीवन में होने वाली घटनाओं का मार्मिक चित्रण


धरती की तरह विशाल।

औऱ धरती की तरह नरम दिल।

वह जो अपनी ममता हर एक पर लुटा बैठती थी।

आज इस खुरदरी धरती से लिपटी अपने आँसू औऱ औऱ अपनी आहें लुटा रही थी।

परन्तु धरती की गोद कितनी कठोर थी !

0

धरती में चारों ओर दराड़े थीं।

जगह--जगह से चटख चुकी थी धरती –

फट चुकी थी धरती –

स्याह पड़ चुकी थी धरती-

दुःख के सायों ने और घने अंधेरों ने धरती का सीना चीर डाला था।

औऱ अब दूर-दूर तक कोई हरियाली न थी।

कोई बादल न था कि बरसता।

औऱ ऊपर धूप की तेज तपिश थी।

परन्तु आह ! यह क्या?

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book