ई-पुस्तकें >> मुल्ला नसीरुद्दीन के चुटकुले मुल्ला नसीरुद्दीन के चुटकुलेविवेक सिंह
|
0 |
मुल्ला नसीरूद्दीन न केवल हँसोड़ था, बल्कि वह अच्छा हकीम भी था और सामान्य लोगों के सुख-दुःख में सदा भागीदार भी बनता था, इसलिए वह अत्यन्त लोकप्रिय था।
11
'दोस्त, मुझे आप एक हजार रुपये उधार दे दीजिए मैं आपका जीवन भर ऋणी रहूँगा।' मुल्ला के एक दोस्त ने उससे याचना की।
'इतनी लम्बी अवधि के लिए मैं उधार नहीं दे सकता।' मुल्ला ने स्पष्ट कहा।
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book