ई-पुस्तकें >> मुल्ला नसीरुद्दीन के चुटकुले मुल्ला नसीरुद्दीन के चुटकुलेविवेक सिंह
|
0 |
मुल्ला नसीरूद्दीन न केवल हँसोड़ था, बल्कि वह अच्छा हकीम भी था और सामान्य लोगों के सुख-दुःख में सदा भागीदार भी बनता था, इसलिए वह अत्यन्त लोकप्रिय था।
12
'मुल्लाजी, मैंने सुना है आप बड़े रहमदिल आदमी हैं। मुझे पचास रुपये उधार दे दीजिए।'
'मगर भाई, मैं तो तुम्हें जानता तक नहीं।' मुल्ला बोला। 'इसीलिए तो आपके पास आया हूँ मुल्लाजी, मेरा जानकार तो कोई मुझे दो रुपये भी नहीं दे सकता।'
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book